India Vs England 3rd Test: Virat Kohli Creates 5 Big Records After Smashing 23rd Ton|वनइंडिया हिंदी

2018-08-20 116

Team India's Skipper Virat kohli scored his 23rd test century against England at Nottingham. Kohli scored 103 runs. This is his second test ton Against England in On-going test series. After smashig century Kohli Created 5 big records in Test Cricket as batsman and also as captain. #IndiaVsEngland3rdTest, #viratkohli23rdCentury, #KingKohli

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 97 रन बनाकर आउट हो गए थे लेकिन दूसरी पारी में विराट ने अपनी भड़ास खास अंदाज में निकाल दी। विराट ने दूसरी पारी में अपने टेस्ट करियर का 23वां शतक जड़कर ही दम लिया। इस धुरंधर कप्तान ने 103 रनों की लाजवाब पारी खेली जो कि सीरीज में उनका दूसरा शतक साबित हुआ। इससे पहले विराट ने पहले टेस्ट में भी शतक जड़ा था। विराट ने अपने 23वें टेस्ट शतक के साथ रिकॉर्ड्स की भी बौछार कर दी है। विराट कोहली अब एक ही मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ने के मामले में भारतीय कप्तानों में सबसे आगे हो गए हैं। विराट कोहली ने पांचवीं बार ये कमाल किया है। उन्होंने इस मामले में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ा है। जिन्होंने चार बार ये कारनामा किया था।